सेन्हा/लोहरदगा l प्रखंड क्षेत्र के मुरकी तोड़ार पंचायत अन्तर्गत बाजार डाँडू में रामनवमीं मेला लगाने को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बाजार डाँडू के मेला बगीचा प्रांगण में केन्द्रीय मेला समिति के अध्यक्ष नरायण भगत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मन्हे, चौकनी,फतेहपुर,डोका, हेसवे,ऊरु, कश्मार सहित मेला क्षेत्र के सभी अखाड़ा के प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। वही सभी लोगो ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत रामनवमी का जुलूस निकाल कर मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही रामनवमी मेला समिति के लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया मेला में आये सभी अखाड़ा को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। मौके पर मिथलेश मिश्रा, दिनेश यादव,राजेन्द्र नायक,भानु लोहरा,राजू नायक,बासदेव साहु, बिनोद यादव,रामचन्द्र उराँव,बन्धन भगत,रामदेनी नायक,सोमा टाना भगत सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
केन्द्रीय मेला समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया
