लोहरदगा l ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा के सभा- कक्ष में सामूहिक रूप से विद्यार्थियों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का देश के सभी विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं से संबंधित देश के विद्यार्थियों के नाम ऑनलाइन संदेश को बड़े ध्यान से सुना और उसे आत्मसात कर अपने जीवन को सफल बनाने की प्रतिज्ञा की। प्रधानमंत्री ने देश के सभी विद्यार्थियों से अपने लाइव संदेश में कहा कि हर व्यक्ति को जीवन के हर मोड़ में परीक्षा देनी पड़ती है। यह जीवन का एक स्वाभाविक पड़ाव है, परंतु किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने मन में बोझ नहीं विश्वास लेकर जाएं सफलता अवश्य मिलेगी। लाइव कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।
छात्रों ने प्रधानमंत्री से ऑनलाइन सुना मार्गदर्शन
