भक्तिवेदांत विद्याभवन गुरुकुल ने किया नगर संकीर्तन का आयोजन |

Views: 0
  • गुरुकुल में 19 से 27 अगस्त तक कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में किया आमंत्रित

रामगढ़/गोला। भक्तिवेदांत विद्याभवन गुरुकुल कुटाम – मुरी के द्वारा सोमवार को गोला में नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया। भक्ति वेदांत विद्या भवन गुरुकुल में 19 अगस्त से 27 अगस्त तक राधा रमण महोत्सव – कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन के लिए गुरुकुल के आचार्यों एवं गुरुकुल के शिष्यों ने संकीर्तन कर प्रचार किया। संकीर्तन गोला के चितरंजन सेवा सदन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होकर रजरप्पा रोड, डीवीसी चौक, काली नाथ चौक, पाठक टोला, चौक बाजार, अग्रवाल मोहल्ला होते हुए वापस प्रारंभ स्थल में संकीर्तन का समापन हुआ। हरे कृष्ण, हरे राम सहित जय श्री राम के जयकारों से पूरा गोला शहर गूंजायमान हो उठा‌। गोला क्षेत्र के सैकड़ों सनातन धर्म प्रेमी संकीर्तन में शामिल होकर संकीर्तन का आनंद लिया।

गुरुकुल के आचार्य सुबल दास प्रभु और कुरुश्रेष्ठ दास प्रभु ने संयुक्त रूप से संकीर्तन के माध्यम से गोला वासियों को भक्ति वेदांत विद्या भवन गुरुकुल कुटाम में 19 अगस्त से 27 अगस्त तक होने जा रही राधा रमण महोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी में सपरिवार लोगों को आमंत्रित किया। गुरुकुल में कई राज्यों के चार सौ शिष्य नि:शुल्क आधुनिक शिक्षा तथा भौतिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। गुरुकुल के आचार्य ने लोगों से बुरे आचरण से दूर रहने को कहा। संकीर्तन कर रहे भक्तों का जगह-जगह, अग्रवाल गारमेंट के प्रबंधक अक्षय अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, पंडित देवदत्त ज्योतिष कार्यालय द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। गुरुकुल में वैदिक पद्धतियां से सभी शिष्य रहते हैं।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वंदना अम्बष्ट, मनोज मिश्र, अवधेश अग्रवाल, विजय ओझा, सिकेंद्र महतो, दानिश पटेल, शिवा प्रजापति, भागीरथ पोद्दार सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top