Views: 0
अरविंद अग्रवाल @ झारखंड उजाला,पलामू
पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखण्ड के अति नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती इलाका पंचायत डगरा के पूर्वजों प्राचीन प्रसिद्ध अंता कला ठाकुरबारी शिव मंदिर में सावन के चौथी सोमवारी के दिन उसी शिवालय में इलाके के शिव भक्तो ने सैकड़ों के संख्या में उपस्थित रहे। सभी शिव भक्तो ने बारीकी से जल चढ़ाया। वही भगवान शिव से इलाके में अमन शांति और आशीर्वाद की कामना किया