कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद। मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए सोमवार को तीसरे दिन सभी शहरी और पंचायत क्षेत्र के आयोजित शिविरों में महिलाओं की लंबी कतार देखी गई। महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिएअपने हाथों में सभी जरूरी कागजात लेकर शिविर पहुंची। मगर सर्वर धीमी होने के कारण ऑनलाइन फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया जिसके कारण शिविर में ऑफलाइन फॉर्म जमा किए गए। बलियापुर सी ओ सुदीप एक्का द्वारा शिविरों का सही संचालन के लिए मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया जा रहा है।बलियापुर प्रखंड परसबनिया पंचायत मुखिया राजा राम रजक ने बताया कि रविवार को लगभग 1300 आवेदन जमा हुए। शिविर में मुखिया द्वारा महिलाओं को फॉर्म भरने में सहयोग किया जा रहा था। आवेदन जमा करने में बिंदु देवी, अनीता देवी, सुंदर बाउरी, आरती महतो ,आशा देवी ,रीना दा, आशा देवी ,सहाय मुनि हेंब्रम ,शारदा सिन्हा ,मंजू राम अपना योगदान दे रही थी।झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना 2024 के लिए पात्रता
राज्य की जिन महिलाओं के पास हरा, पीला ,गुलाबी या नारंगी राशन कार्ड है वह महिलाएं इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं। यदि महिला के परिवार में कोई सदस्य सरकारी पद पर कार्यरत है या आयकर दाता है तो वह महिला इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है।
मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना को लेकर शिविरों में उमड़ी भीड़ |
Views: 3