सेन्हा/लोहरदगा l नव वर्ष विक्रम संवत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के उपरांत दुर्गा मंदिर परिसर में सरना सनातन युवा वाहिनी के सौजन्य से अखंड हरिकीर्तन आयोजित हुआ जिसका समापन रविवार को विधिवत कराया गया। सेन्हा प्रखंड मुख्यालय समीप मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में अखण्ड हरीकृतन आयोजित किया गया था। आयोजित हरीकृतन में सेन्हा,रामपुर,उर्रु सहित अन्य गांव से कृतन मंडली भाग लिया। 24 घंटा अखंड हरीकृतन के उपरांत रविवार को हवन के बाद विसर्जन किया गया।जानकारी के अनुसार बता दें कि नव वर्ष तथा चैती नवरात्र के अवसर पर सेन्हा प्रखंड अन्तर्गत मेन रोड स्थित दुर्गा मन्दिर परिसर में सरना सनातन धर्मावलम्बियों द्वारा 24 घण्टे का अखंड हरीकृतन का आयोजन हुआ और रविवार को पंडित अवनीश पाठक द्वारा पूजन हवन के करवा कर विसर्जन किया गया। आयोजित अखंड हरीकृतन में महिला पुरुष सहित राम भक्त एवं सरना सनातन युवा वाहिनी के सदस्य का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न कृतन मंडल का योगदान रहा। मौके पर सरना सनातन युवा वाहनी के सन्दीप साहु उर्फ सोनू,अजित महतो,केंद्रीय मंडल अध्यक्ष किनेश साहू, कोषाध्यक्ष संतोष महतो,सुरेन्द्र साहु,श्यामनानंदन लोहरा,दसरथ साहु, दुर्गा महतो,रूपेश यादव,सुदीप महतो,सहित कृतन मण्डली के महिला एवं पुरुष एवं भक्त जन उपस्थित थे।
अखंड हरीकृतन पूजन हवन के उपरांत हुआ समापन
