कुलबीर सिंह @झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद। सोमवार को सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी सह भाजपा नेत्री द्वारा बलियापुर सी एच सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र की अनुशंसा से विधायक निधि के द्वारा 506 000 से नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि काफी समय से स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय नहीं होने के कारण मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था ,इसी को देखते हुए विधायक निधि से निर्माण कराया गया है,साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किए जा चुके हैं और कई कार्य प्रगति पर है इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। डॉक्टर सुनीता सिंहा प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी ने बहु उपयोगी कार्य के लिए तारा देवी को धन्यवाद दिया। मौके पर समस्त स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र के कर्मचारी एवं विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो उपस्थित थें
बलियापुर सी एच सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय का उद्घाटन |
Views: 2