जमशेदपुर : झारखंड में आगामी कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से निवर्तमान विधायक के कार्यकलाप से नाराज लोगों ने विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है. इसको लेकर बृहस्पतिवार को कदमा के शास्त्रीनगर में रायसुमारी सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मुस्लिम समाज के सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं आम लोग शामिल हुए. इस दौरान राजनीतिक रूप से सक्रिय रहने वाले बाबर खान, फिरोज खान, फकरुद्दीन अंसारी, आफताब अहमद सिद्दीकी, रियाज़ खान, आफताब खान जैस नामों पर चर्चा हुई. जिसमें सभी ने बाबर खान को चुनाव लड़ाने का फैसला लिया. बाबर खान ने कहा कि मुस्लिम समाज को भाजपा का डर दिखाकर केवल इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. समाज के लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है. इसलिए इस बार पार्टी (झामुमो) टिकट दे या नहीं दे. वे पश्चिमी विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. विचार गोष्ठी कि अध्यक्षता आफताब खान ने की. मौके पर मुख्य अथिति के रुप में इमाम फारूकी मस्जिद के मुफ्ती मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन जावेद खान ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन शरीक हमाज़ खान ने किया |
जमशेदपुर : विस चुनाव में बन्ना के खिलाफ बाबर को उतारने का निर्णय |
Views: 0