जमशेदपुर : जिला बार एसोसिएशन चुनाव 24 को, प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत |

Views: 0

जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के ऑफिस बियरर व कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का चुनाव 24 अगस्त को होगा. प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए पद व क्रम संख्या आवंटित होने के बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए है. चुनाव में केवल दो दिन बचे हैं. ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है. इस बार 16 पदों के लिए कुल 66 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें 32 कार्यकारिणी समिति के प्रत्याशी शामिल हैं.चुनाव प्रवक्ता रंजन धारी सिंह ने बताया कि चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए मलकीत सिंह, ओंकार नाथ अरुण, रथीन्द्र नाथ दास, रोहित कुमार और विमल कुमार पांडेय ने पर्चा भरा है. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए अनुराधा चौधुरी, बलाई पंडा, वसंत कुमार मिश्रा, रवि शंकर त्रिपाठी एवं सुधीर कुमार ने नामांकन किया है. महासचिव के एक पद लिए तीन प्रत्याशी क्रमशः अजय सिंह राठौर, हरेन्द्र कुमार और कुमार राजेश रंजन खड़े हैं. इसी तरह कोषाध्यक्ष एक पद के लिए दिवेंदू मंडल, जय प्रकाश भकत, जितेन्द कुमार दुबे, और राजीव सैनी हैं. सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए जगदीप सिंह सैनी, प्रवीण कुमार, पुष्पा कुमारी, शंकटा सिंह, श्याम मोहन गुप्ता और शामसाद खान हैं. सह सचिव पद के लिए दिलीप कुमार महतो, जन्मेजय कुमार सिंह, मोहम्मद जाहिर इकबल, निरंजन झा,पवन कुमार, पवन कुमार तिवारी, राजहंस प्रसाद तिवारी, रूपेश कुमार सिन्हा संजीव रंजन वरियार, श्रीराम दुबे व विनिता सिंह शामिल हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top