Views: 0
पतरातू
झारखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते पतरातू डैम का जलस्तर अपने उच्चतम लेवल तक पहुंच गया। उससे पहले सभी तरह की सावधानियां को बरतने के बाद प्रशासक शेष परिसंपत्ति के द्वारा पानी का लेवल कम करने हेतु बुधवार देर रात्रि डैम का एक फाटक खोल दिया गया है। हालांकि डैम का फाटक खोलने से पूर्व क्षेत्र में माइकिंग तथा अन्य स्रोतों से लोगों को आगह कर दिया गया था कि डैम का फाटक कभी भी खोला जा सकता है अतः लोग नदी के किनारे ना जाएं और अपने मवेशियों और बच्चों को भी नदी से दूर रखें। बहरहाल फिलहाल पतरातू डैम का एक फाटक खुल गया है। इस संदर्भ में बताया गया कि जलस्तर और बढा तो डैम के अन्य फाटक भी खोले जा सकते हैं |