पतरातु प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़कों का होगा निर्माण, साढ़े चार करोड़ की आएगी लागत
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के अथक प्रयास से 447.793 लाख (4 करोड़ 47 लाख 79 हजार तीन सौ) की लागत से बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पतरातु प्रखंड के 02 मुख्य सड़को का मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग, झारखंड रांची से प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है।दोनों सड़कों का जल्द ही निकलेगा निविदा (टेंडर)पंचायत पालू के ग्राम टोकीसुद जीभीके बाउंड्री सरना से लमकीटांड़ खेल मैदान मुख्य पथ एवं बबलू मांझी के घर से चोरगढ़ा तक 1.700 किमी पथ का निर्माण कार्य लगभग 2 करोड़ 16 लाख की लागत से व ग्राम टेरपा 52 नंबर पथ से ढोढ़ी सरना देव स्थल एवं चोरगढ़ा पुल से रखोताटांड़ तक लगभग 2.2 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य लगभग 2 करोड़ 31 लाख की लागत से होगा। ग्रामीण कार्य विभाग रामगढ़ से जल्द ही निविदा प्रकाशित होगी एवं निविदा निस्तारण होते ही कार्य का शुरुआत होगा।