साहिबगंज(उजाला)।तालझारी प्रखण्ड के महाराजपुर निवासी सूरज महतो,पिता मंटू महतो ने तालझारी थाना प्रभारी को आवेदन देकर कहा कि उसका चाचा चोन्हा महतो कलकत्ता अमोलो अस्तपताल में भर्ती है उसी को देखने के लिए सूरज महतो और उसका चाचा का लड़का ऋषि महतों टेम्पू में साहेबगंज सुपर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे,कि बासकोला गाँव से पश्चिम N.H.80 फाँका रोड में छः सात की संख्या में सबों के हाथ में लाठी पत्थर था ज्यों ही टेम्पू नजदीक आई कि अंधाधुन लाठी पत्थर बरसाने लगा,ड्राईबर गाड़ी नहीं रोका बहुत तेजी से गाड़ी निकाला अगर गाड़ी रोकता तो बहुत बड़ा घटना हो सकता था।उन्होंने बताया कि सभी लोग गमछा का नकाब में था,कोई पहचान में नहीं आया।उन्होंने थाना प्रभारी से उचित करवाई करते उस जगह पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की, ताकि औरों के साथ किसी प्रकार का घटना नही हो सके।वही थाना प्रभारी ने जांच कर करवाई करने की बात कही।
महाराजपुर निवासी सूरज महतो ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में दिया आवेदन |
Views: 0