Views: 0
बरहरवा/साहिबगंज(उजाला)।नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 के वार्ड पार्षद ललिता देवी पासवान ने बरहड़वा नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण कराने के संबंध में पत्र लिखा है,आवेदनानुसार उन्होंने बताया है कि नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 में विवेकानंद पथ में पराक्रम मंडल के घर के पास काफी मात्रा में जल जमाव हो रहा है नाला नहीं रहने के कारण जल की निकासी नहीं हो पा रही है बोर्ड की बैठक में पराक्रम मंडल के घर से शंकर चरण के घर होते हुए पुलिया तक पीएससी सड़क सह आरसीसी नाला निर्माण का निर्णय लिया गया है उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी से उक्त योजना को जल्द से जल्द शुरू करवाने को लेकर अपील की है।