साहिबगंज(उजाला)।समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पहुंच लोगों तक सुनिश्चित कराने एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सफल क्रियान्वयन हेतु ज़िला टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपायुक्त ने डीएमएफटी मद से तीन सर्जन की नियुक्ति हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया एवं तीन सर्जन की नियुक्ति हेतु मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया।पीएसए प्लांट के सर्विस का प्रस्ताव समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य से संबंधित उपकरणों को दुरुस्त रखने को कहा गया। वहीं बताया गया कि जिला में पल्स पोलियो अभियान 25 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित होगा जिसमें उपायुक्त ने विशेष अभियान के रूप में आयोजित करने को कहा गया। साथ ही सभी स्वास्थ्य कमिॅॅयों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, डब्ल्यूएचओ डॉ हसीब हक , म डीपीएम हीना सिंह अरोड़ा, सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
ज़िला स्वास्थ्य टास्क फ़ोर्स की बैठक का हुआ आयोजीत |
Views: 0