बरहरवा आरपीएफ ने तस्करों के चंगुल से चार पहाड़िया नाबालिक बच्चों को कराया मुक्त,दो तस्कर गिरफ्तार।

Views: 0

बरहरवा/साहिबगंज(उजाला)।आरपीएफ एवं सीआईबी की टीम ने चार आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के नाबालिक बच्चों को दो मानव तस्करों से मुक्त कराते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कराने में सफलता हासिल की है,मामले को लेकर बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिक बच्चों को बरहरवा स्टेशन से मजदूरी कराने के लिए दो तस्करों द्वारा बाहर ले जाया जा रहा है,सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए आरपीएफ इंपेक्टर संजीव के नेतृत्व में सा. उप. नि. विश्वनाथ टुडू, हे.कांस्टेबल नील कमल बरूई और कांस्टेबल अनिल कुमार साह, सभी आरपीएफ पोस्ट बरहरवा एवम सीआईबी इन्स्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह और उसकी टीम में सामिल उपनिरीक्षक पार्थ मिश्रा,हेडकंस्टेबल नुपुर वर्ण मीदीया और सहायक उपनिरीक्षक बुद्धेश्वर उरांवजीआरपी बरहरवा के साथ संयुक्त रूप से मिलकर बरहरवा स्टेशन पर छापामारी करने के दौरान प्लेटफार्म नंबर 01 पाकुड़ एंड पर कुछ नाबालिक लड़के घूमते दिखे , जिसे रोक कर पूछताछ किया गया तो उन्होंने अपना नाम और पता (1) रोहित पहाड़िया(उम्र 16 वर्ष) पिता–मंगला पहाड़िया, ग्राम–चिहर पहाड़ (2)सिमोन पहाड़िया (उम्र–14वर्ष), पिता–बड़ा मेयसा पहाड़िया पता–चिहर पहाड़ (3) अमित पहाड़िया, (उम्र–14वर्ष) पिता–धर्मा पहाड़िया पता–चिहर पहाड़ (4) बरुआ मरांडी, (उम्र–14वर्ष), पिता–गुलाब मरांडी पता–कमरडीहा बताया।पूछताछ में बच्चों ने बताया कि (1) बरनावास पहाड़िया, पिता–धर्मा पहाड़िया पता–चिहरपहाड़, थाना–बरहेट एवं (2) बसु पहाड़िया, पिता–जबरा पहाड़िया, पता–चिहरपहाड़, थाना–बरहेट के द्वारा मजदूरी करने हेतु फरक्का एक्सप्रेस से दिल्ली ले जा रहे थे।

इससे यह पुष्टि होता है की उक्त सभी चारो नाबालिक बच्चो को बाल श्रम के लिए तस्करी कर दिल्ली ले जाया जा रहा था जो एक दण्डनीय अपराध है। तत्पश्चात आरपीएफ बरहरवा के द्वारा जीआरपी बरहरवा को एक रिटेन कंप्लेंट के साथ उक्त दोनों ट्रैफेकर (तस्करों)को भी अग्रेषित कार्यवाही हेतु सौंपा गया।आरपीएफ बरहरवा के द्वारा दिए गए शिकायत के आधार पर जीआरपी रेल थाना बरहरवा ने केस नंबर 49/24,दिनांक 22.08.2024, u/s–137(2),143(5) BNS और धारा –75/81 जेजे एक्ट के तहत उक्त 02 तस्करों के विरुद्ध केस दर्ज किया और चारो नाबालिक बच्चो को आरपीएफ बरहरवा के द्वारा बाल संरक्षण मंथन साहिबगंज को सुपुर्द किया गया है,वहीं दोनो तस्करों को अग्रेषित कार्यवाही हेतु जेल भेज दिया गया।ज्ञात हो कि इन दिनों बरहरवा रेलवे स्टेशन से मानव तस्करों द्वारा पुलिस प्रसाशन की आँखों में धूल झोंककर मजदूरी के नाम पर तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है,जिसके खिलाफ बरहरवा आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस लगातार जाँच अभियान संचालित कर मानव तस्करों को धर दबोचा रहे है।आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top