राधेश्याम@झारखंड उजाला ब्यूरो
गोड्डा : जिले के मेहरमा थाना प्रभारी विधानचन्द्र पटेल ने बुधवार की शाम भगैया के समीप बड़ा मानिकपुर में अपने दल बल के साथ रेड कर विदेशी अंग्रेजी शराब को जप्त किया है। बिधानचंद्र पटेल ने बताया की बड़ा मानिकपुर मे एक अण्डा दुकान मे अवैध शराब और बीयर बेच बेचने की कार्रवाई को लेकर वरीय पदाधिकारी का निर्देश प्राप्त हुआ। जिसके आलोक में छापेमारी कर 75 बोतल शराब और बीयर पकड़ा गया है।जिसके बाद मेहरमा थाना में कांड सं0 – 94/24 दर्ज कर धारा-274/275/292 भा० न्या० संहिता एवं 47 (a) उत्पाद अधिनिमय के तहत कार्रवाई करते हुए अजय राम पिता स्व० मिट्ठू राम उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जप्त बोतल में रॉयल स्टेग 180 एमएल का बीस बोतल व एसटेरलिंग रिजर्व 375 बी7 का 375 एमएल दस बोतल व केन बीयर गॉड फादर 500 एमएल तीस पीस व किंग फिसर बियर 650 एमएल का पन्द्रह पीस शीशा बोतल बरामद हुआ है इधर छापेमारी दल में शामिल प्रभारी थाना प्रभारी विधानचन्द्र पटेल व पु०अ०नि० ब्रह्मा सिंह व मेहरमा थाना रिजर्व गार्ड आ0-415 के मुकेश यादव व आ 54 के शत्रुधन यादव शामिल थे।



