Views: 0
यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो।
पाकुड़ : गुरुवार को पुलिस अधीक्षक पाकुड़ द्वारा लिट्टीपाड़ा थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लंबित सभी कांडो की समीक्षा के अतिरिक्त सिरिस्ता अभिलेखों एवं पंजियो का अवलोकन किया गया। अवलोकन में पाए गए त्रुटियों को सुधार करने एवं लंबित कांडो का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ते चोरी के कंडो पर अंकुश लगाने का भी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया। थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पार्टी को भी चुस्ती एवं मुस्तैदी के साथ भ्रमनशील रहकर एंटी क्राइम चेकिंग करने का निर्देश दिया गया |



