सिंदरी गुरुद्वारा के सामने बनी पीसीसी सड़क बड़ी दुर्घटना को कर रही आमंत्रित -आरती देवी

Views: 0

कुलबीर सिंह @झारखंड जिला संवाददाता
सिंदरी/धनबाद। सिंदरी गुरुद्वारा के सामने तालाब के बगल से गुजरने वाली पीसीसी सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। जिसे पूर्व में कई बार समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित गया था।यह सड़क रांगामाटी के आसपास के कई विद्यालयों और गांवों को जोड़ती है, और इसका उपयोग प्रतिदिन सैकड़ों लोग पैदल और दुपहिया वाहनों से करते हैं। सड़क की किनारों से मिट्टी कटकर तालाब में समा चुकी है, जिससे सड़क के नीचे का भाग पूरी तरह से खोखला हो गया है। ऊपर से सड़क भले ही सही दिखाई दे, लेकिन नीचे की ओर यह पूरी तरह से अस्थिर हो चुकी है। ऐसी स्थिति में यह सड़क किसी भी समय भारी वजन पड़ने पर टूटकर सीधे तालाब में गिर सकती है, जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।स्थानीय निवासी इस समस्या को लेकर अत्यंत चिंतित हैं।

पूर्व में महापौर चन्द्र शेखर अग्रवाल को पार्षद साहेब राम हेम्ब्रम द्वारा इस सड़क की स्थिति से अवगत कराया गया था। महापौर ने इसे जल्द ठीक करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसी बीच, धनबाद नगर आयुक्त को भी इस मुद्दे पर 22 जून 2024 को आवेदन पत्र सामुहिक हस्ताक्षर करवा कर सौंपा गया था, फिर भी कोई कारगर कार्यवाही नहीं हो पाई है। आरती देवी, ने सिन्दरी विधायक इन्द्रजीत महतो की धर्मपत्नि पुर्व जिला परिषद सदस्य तारा देवी एवं विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो से त्वरित कार्यवाही की अपील की। सिंदरी क्षेत्र के निवासियों ने इस गंभीर स्थिति पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने की अपील की है। वे चाहते हैं कि सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्रता से प्रारंभ किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचा जा सके और स्थानीय निवासियों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top