सेन्हा/लोहरदगा। रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को सुबह में नवयुवक संघ एवं रामभक्तों के संयुक्त पहल से सेरेंगहातू तोड़ार में निकाला गया शोभायात्रा रामलला के जयकारा से गुंजा गांव अंजुमन इस्लामिया किया स्वागत झांकी व शोभायात्रा बना आकर्षण का केंद्र सेन्हा प्रखंड अंतर्गत सेरेंगहातू तोड़ार पंचायत ग्राम में रामनवमी पर्व के अवसर पर रविवार को नवयुवक संघ के सौजन्य से झांकी के साथ शोभायात्रा निकाला गया। आयोजित कार्यक्रम में जीप सदस्य रामलखन प्रसाद अपने सहयोगी परमानंद महतो के साथ शामिल हो राम भक्ति में हुए लीन झांकी व शोभायात्रा के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते एवं जयकारा लगते हुए भाईचारगी का मिशल पेश किया। जानकारी के अनुसार बता दें कि दो वर्ष के उपरांत इस वर्ष रामनवमी पर्व को लेकर रामभक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। जहां लोग कोरोना के कहर से घरों में रहकर पर्व मनाया करता था। वहीं इस वर्ष बंधन से मुक्त होते नजर आए तथा आयोजित शोभायात्रा में गांव के मानिन्द व बुजुर्ग तेजू साहू का अहम योगदान रहा। जबकि इस वर्ष अंजुम इस्लामिया के द्वारा मिशाल पेश किया गया जो तोड़ार में शोभायात्र के दौरान रामभक्तों को चना पानी देकर स्वागत करते नजर आए। जिसपर जीप सदस्य रामलखन प्रसाद ने कहा यह पर्व क्रोध भय एवं शांति का प्रतीक है। जिसपर सेरेंगहातू पंचायत ग्राम में दोनो समुदाय के लोग भाईचारगी का परिचय दिया है। साथ ही उन्होंने कहा यह संदेश प्रखंड जिला व राज्य के लिए मिशल कायम होगा और दोनो समुदाय में अच्छा सन्देश देने का कार्य किया गया है। शोभायात्रा व झांकी में वीरेंद्र साहू,नीरज साहू,ललित महतो,जगेश्वर साहू,महेंद्र महतो,मनोज साहू सहित नवयुवक संघ के कार्यकर्ता एवं रामभक्त बड़ी संख्या में भाग लिया।
रामभक्तों ने निकाला झांकी के साथ शोभायात्र बना आकर्षण का केंद्र
