साहिबगंज(उजाला)। रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम को 25 अगस्त को सुबह 11 बजे सम्बोधित करेंगें। इसी को लेकर राजमहल विधायक अनन्त कुमार ओझा ने भाजपा साहिबगंज ग्रामीण मण्डल के कार्यकर्त्ताओं के साथ स्वामी विवेकानंद चौक स्थित अपने कार्यालय में बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात भाजपा कार्यकर्त्ता सभी बूथों पर स्थानीय लोगो की टोली के साथ सुनेंगे। इसको लेकर भाजपा के बूथ अध्यक्षों द्वारा तैयारी की गयी हैं। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं को मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उन से बात कर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि देश को प्रेरणा प्रदान करती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात, कार्यक्रम। उन्होंने ने कहा राजमहल विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्त्ता स्थानीय लोगो के साथ सुनेंगे। इस अवसर पर रहे मण्डल अध्यक्ष संजय मंडल,अभय पासवान,आसुतोष यादव, राम प्रताप चौधरी,ओम प्रकार पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को लेकर बैठक |
Views: 0