लोहरदगा। श्री रामनवमी जुलूस को ले कर लोहरदगा पुलिस फुल एक्शन मोड में आ गई है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद मजबूत बनाए रखने को ले नव पदस्थापित पुलिस कप्तान आर रामकुमार हाई अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं। वे स्वयं सड़कों पर उतर कर पुलिस महकमा को नेतृत्व व निर्देशन करते नजर आए। सबसे मुख्य बात तो यह कि बरवाटोली, राणा चौक, थाना टोली, अमलाटोली, सोमवार बाजार, शिवाजी चौक, बगड़ू रोड, कुरैशी मुहल्ला, ईमली चौक, पावरगंज स्थित सुभाष चौक, कुटमू दुपट्टा चौक, इस्लाम नगर, मिशन चौक, तिवारी दुरा, रेलवे साइडिंग आदि लोहरदगा शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस कप्तान आर रामकुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर वे स्वयं पहुंच रहे हैं। प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को नेतृत्व व निर्देशित कर रहे हैं। रामनवमी पर्व को लेकर आम लोगों में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति विश्वास उत्पन्न करने के उद्देश्य से शनिवार की शाम व रविवार की सुबह से ही पुलिस कप्तान आर रामकुमार के निर्देशन में डीएसपी अभियान दीपक पांडेय, एसडीपीओ बीएन सिंह प्रतिनियुक्त डीएसपी जेपीएन चौधरी, इंस्पेक्टर रामाशीष के नेतृत्व में मोटर साईकिल से शहर में फ्लैग मार्च भी करते देखे गए।
रामनवमी जुलूस को लेकर लोहरदगा पुलिस फुल एक्शन मोड में आई
