आपकी योजना, आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम का सफल संचालन के लिए समीक्षा बैठक हुआ आयोजित |

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में समहरणालय सभागार में मुख्य मंत्री मंईया सम्मान योजना, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार, वन अधिकार पट्टा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित गहन समीक्षा की गई।उप विकास आयुक्त ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित लाभुकों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के हाथों सम्मानित किया जाएगा।आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम दिनांक 30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक जिला के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों से विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन एवं शिकायतों का निपटारा किया जाएगा । कार्यक्रम का सफल संचालन के लिए सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।मौके पर अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरिशंकर झा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top