रांगा थाना पुलिस रंगदारी मामले में एक को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल।

Views: 0

पतना/साहिबगंज(उजाला)।रांगा थाना पुलिस ने रंगदारी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,मिली जानकारी के अनुसार रांगा थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी व्यव्सायी दिनेश कर्मकार को बीते दिनों फोन पर पंकज लाला के नाम पर धमकी देते हुए 30,000 तीस हजार रुपये महीना रंगदारी की मांग की गई थी,जिसको लेकर दिनेश कर्मकार ने 20/08/2024 को रांगा थाना में लिखित शिकायत की थी,जिसमें उसने बताया था कि लाला नामक व्यक्ति द्वारा उनसे रंगदारी की मांग की जा रही है,जिससे उसका पूरा परिवार भयवित है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए रांगा थाना कांड संख्या 82/24 प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान में जुट गई ,पुलिसिया कार्यवाही से तीनपहाड़ निवासी सम्भु लाला कि संलिप्ता सामने आई है जो पंकज लाला का भाई है। पुलिस ने अभियुक्त सम्भु लाला को रांगा थाना क्षेत्र से सफलता पूर्वक गिरफ्तार कर लिया है,तत्पश्चात अग्रेषित कार्यवाही हेतु न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top