प्रसिद्ध कुमार @ झारखंड उजाला,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। प्रखंड सभागार कक्ष में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु मुखिया एवं पंचायत सचिवों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुरुआत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अरविंद बेदिया तथा प्रशिक्षक पूनम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सभी पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव शामिल हुए। बीडीओ ने बताया कि मनरेगा वेबसाइट के संचालन की जानकारी मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने उपस्थित मुखिया और पंचायत सचिवों को सही ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही। कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत अब पंचायत भवनों से ही मनरेगा के सभी गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। जो अब तक प्रखंड कार्यालय से संचालित हो रहे थे। प्रशिक्षक ने प्रतिभागियों को मनरेगा वेबसाइट पर जॉब कार्ड बनाने, जॉब कार्ड से आधार सीडिंग करने और अकाउंट अपडेट करने की जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षक नरेश पासवान, एमओ ब्रजेश कुमार, मुखिया काजल कुमारी, कमला देवी, नीतू कुमारी, जितेंद्र पासवान, संदीप कुमार, प्रखण्ड कोऑर्डिनेटर घनश्याम कुमार,अनिल सिंह, सनोज गुप्ता सहित सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे