प्रसिद्ध कुमार@ झारखंड उजाला,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू । प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पैक्सों में अभी तक सरकार द्वारा यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिसके कारण किसानों को निजी दुकानों से महंगे दामों पर खाद खरीदना पड़ रहा है। जिससे किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बातें राजद नेता कमलेश कुमार यादव ने शुक्रवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से अविलंब सभी पैक्स को भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों को निजी दुकानों से महंगे दाम में यूरिया खाद खरीद कर खेतों में डालने से आर्थिक क्षति पहुंच रही है। इस हाल में किसानों की आय दुगुनी कैसे होगी। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही पैक्स में खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो किसानों के साथ धरना प्रदर्शन करने पर विवश होंगे। उधर कई किसानों का कहना है कि बढ़ती महंगाई में पैक्स के माध्यम से खाद उपलब्ध नहीं करना गंभीर चिंता का विषय है।