लोहरदगा। निर्माणाधीन रानी सती दादी मंदिर परिसर के समीप मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा के आवासीय परिसर पर हनुमान जी के जन्म उत्सव पर,मारवाड़ी महिलाओं के द्वारा अपने रीति-रिवाजों के साथ सुंदरकांड पाठ के साथ-साथ हनुमान चालीसा एवं भजन कीर्तन किया गया,कार्यक्रम शुभारंभ जय प्रकाश शर्मा एवं रितु शर्मा के द्वारा पूजा अर्चना कर की गई,रांची से आए भजन मंडलियों के द्वारा मनमोहक भजनों एवं सुंदरकांड पाठ से सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा,उसके उपरांत आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया!
सुंदरकांड पाठ पर ममता बंका,अनीता पोद्दार,अंजली सर्राफ,दीपा पोद्दार,नेहा अग्रवाल,मंजू मोदी,मीना बंका,मंजू पोद्दार,अंकिता बंका,नीतू पोद्दार,रेनू सराफ,प्रीति केडिया,आकांक्षा सर्राफ,नीलू शर्मा,रखिया पोद्दार,रितु शर्मा,मोनिका पोद्दार,मीना पोद्दार,मंजुला केडिया निधि बंका,सीमा केडिया,रेखा बंका,प्रीति केडिया,शिल्पा पोद्दार,रज्जू पोद्दार,रश्मि अग्रवाल,रिशु पोद्दार,मीनू राजगढ़िया,कृष्णा केडिया,अंकिता बंका,अंजू सर्राफ,रितु शर्मा,आशा पोद्दार,दीप्ति शर्मा,रुकमणी शर्मा,सीमा पोद्दार,मंजू सर्राफ,आशा पोद्दार,सुनीता चौधरी,वर्षा पोद्दार,कल्याणी पोद्दार, सविता राजगढ़िया,स्मृति पोद्दार, मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ,जयप्रकाश शर्मा,आशीष पोद्दार,चंदन राजगढ़िया,शुभम शर्मा,दीपक अग्रवाल,विकास दीपक पोद्दार,रुपेश चौधरी,शैलेश पोद्दार, दीपक मुखर्जी,किशोर वर्मा,अतुल सर्राफ,मनीष बर्मन आदि थे!
मारवाड़ी महिलाओं के द्वारा हनुमान जी के जन्म उत्सव पर हनुमान चालीसा एवं भजन कीर्तन किया गया
