लोहरदगा। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2022 अंतर्गत गणित विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त आयोजित हुई। आज की परीक्षा के लिए लोहरदगा जिले में कुल 17 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गए थे। सभी केंद्रों पर परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ली जा रही हैं। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9ः45 बजे से दोपहर 1ः05 बजे तक संचालित हुई। इसमें कुल 6927 परीक्षार्थियों में से 6753 उपस्थित और 174 अनुपस्थित पाये गये।
माध्यमिक परीक्षा का खैरियत प्रतिवेदन
