Views: 0
दीपक कुमार, झारखंड उजाला,संवाददाता
हुसैनाबाद, पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हैदरनगर – कोसीआरा रेलवे स्टेशन के बीच कनौदा गांव के समीप ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ट्रेन के चपेट में आने से महिला घायल हो गयी थी जिसके बाद स्थानीय लोगो ने 108 एम्बुलेंस को सूचना देकर महिला को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा, जहा पहुचते महिला की मौत हो गयी, महिला हैदरनगर प्रखंड के सोबा गांव निवासी रवि रंजन कुमार यादव की पत्नी 25 वर्षीय सोनी कुमारी के रूप में हुई है, पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि इस संबंध में आवेदन नही प्राप्त हुआ है आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



