Views: 0
राजमहल/साहिबगंज(उजाला)।अनुमंडल अस्पताल राजमहल स्थित बूथ सं0 79 पर रविवार को राजमहल अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा के द्वारा तीन दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि लक्ष्य की सत प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें पल्स पोलियो अभियान को पर्व को की तरह मनाई समाज को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है। मौके पर उपस्थित अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक उदय टुडू मधुसूदन महतो, अमित कुमार के अलावे अन्य उपस्थित थे।