तालझारी/साहिबगंज(उजाला)।प्रखण्ड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में झारखंड मजदूर संघ की बैठक मिथुन कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई।बैठक में संघ के केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव मुख्य रूप से मौजूद थे।बैठक में प्रस्तावित आगामी 28 अगस्त को साहिबगंज जिला में आक्रोश रैलीकार्यक्रम की सफलता को लेकर चर्चा किया गया।वही उपस्थित प केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव ने पुरलिया गांव के ग्रामीणों से कहा कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी से कम भुगतान होना, गंगा कटाव,पलायन सहित मांगों को लेकर रेलवे मैदान से साहिबगंज शहर का भ्रमण करते हुए रैली उपायुक्त कार्यालय तक जाएगी।उन्होंने कहा कि इस रैली में लगभग 1000 लोग मौजूद रहेंगे।बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष निखिल यादव,मिथुन यादव,विश्वजीत मंडल,मेरी शरण मेरी सजनी मुर्मू,संतोष,कुमार महतो,गौतम मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
28 अगस्त को झारखंड मजदूर संघ की होने वाली रैली में 1000 लोग भाग लेंगे:-राजकुमार यादव
Views: 0