सेन्हा के 122 बूथों पर बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

Views: 0

लोहरदगा: प्रखंड सहित विभिन्न पंचायत ग्राम क्षेत्र में कैम्प आयोजित कर प्लस पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया गया। लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड क्षेत्र को पोलियो मुक्त बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बच्चों को दो बूंद पोलियो दवा पिला कर शुभारम्भ किया गया। चिकित्सक डॉ0 राजीव कुमार के उपस्थिति में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को चिकित्साकर्मी व अन्य डॉक्टरों द्वारा दवा पिला कर आरम्भ किया गया। इसके अलावे विभिन्न पंचायत ग्राम के अस्पताल,आंगनबाड़ी स्कूल प्रांगण में शिविर आयोजित किया गया और प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को जागरुक्ता को लेकर लगया गया। डॉ0 राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पलस पोलियो के लिये 122 बूथ बनाया गया है। जिस में 0 से 5 वर्ष तक के 13521 बच्चे बच्चियों को स्वास्थ्य कर्मी,एएनएम और सहियाओं द्वारा प्लस पोलियो की दवा पिलाई गई। तथा छुटे हुए बच्चों को 26 व 27 अगस्त को डोर टू डोर अभियान चलाकर दवा पिलाई जाएगी। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राजीव कुमार,सुमन कुमारी, झरी उराँव,सावित्री कुमारी, विकास कुमार, जयमन्ती देवी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top