Views: 0
प्रसिद्ध कुमार,झारखंड उजाला,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। थाना क्षेत्र के भांवर गांव में महुआ चुलाई शराब बनाने के गुप्त सूचना पर रविवार को पत्थरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब भट्ठी पर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान पुलिस ने आठ क्विंटल जावा महुआ, शराब बनाने का उपकरण और 50 लीटर महुआ का निर्मित शराब जब्त किया। इस संबंध में पत्थरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना तथा वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छापामारी की गई। जहां सभी जब्त जावा महुआ, शराब और उपकरण को मौके पर ही विनिष्ट कर दिया गया। वहीं पुलिस को देख कारोबारी फरार है |