अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, ड्राइवर व सह ड्राइवर हुए घायल |

Views: 0

प्रसिद्ध कुमार@ झारखंड उजाला,संवाददाता

हरिहरगंज/पलामू। थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी ट्रक वाहन मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रक ड्राइवर और सह ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शनिवार की देर रात बारह बजे एनएच 139 बनसप्ती मोड़ के पास हुई है। घटना में ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ चालक एवं सह चालक ट्रक के केबिन में फंस हुए थे। स्थानीय प्रशासन एवं आसपास मौजूद ग्रामीणों के तत्परता से क्रेन कि मदद से दोनों को किसी तरह बाहर निकाल कर सीएचसी केंद्र भेजा गया। जहां प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर किया गया है। एसआई विगेश कुमार राय ने बताया कि छत्तीसगढ़ से आ रही ट्रक ने खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश कुमार एवं मिथलेश कुमार पटना का रहने वाला है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top