पलामू पुलिस ने जेजेएमपी के तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार |

Views: 0

बॉक्स:तीनों नक्सली संगठन जेजेएमपी के सदस्य हैं.

झारखंड उजाला, संवाददाता

पलामूः पलामू पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन्म मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने राइफल, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने पलामू पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं. जिसके बाद पुलिस कई इलाकों में सर्च अभियान चला रही है.पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के नक्सली एक बाइक पर सवार होकर ठेकेदार को धमकी देने और लेवी के लिए तुंबागाड़ा के इलाके में जा रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था और बाइक सवार तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली विजय पासवान, अशोक कुमार और अखिलेश कुमार पर कई नक्सली हमलों को अंजाम देने का आरोप है.

नक्सली अशोक कुमार, विजय पासवान और अशोक कुमार पलामू के लेस्लीगंज जबकि अखिलेश कुमार सतबरवा के ठेमी का रहने वाला है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने गिरफ्तारी की पुष्टि किया है. सतबरवा के थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों नक्सली कुछ दिनों पहले थाना क्षेत्र के रजडेरवा में हो रहे पूल निर्माण में लगी कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट की थी. गिरफ्तार नक्सली पलामू लातेहार के इलाके में सक्रिय थे. सर्च अभियान में सतबरवा के थाना प्रभारी अंचित कुमार, एसएआई सुबोध कुमार एवं बसंत कुमार दुबे शामिल थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top