प्रसिद्ध कुमार @ झारखंड उजाला,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। प्रखण्ड क्षेत्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलहिया से यादव टोला होते फुलवरिया वीर कुंवर स्थान तक करीब दो किलोमीटर की सड़क बद से बत्तर है। सड़क में कीचड़ की वजह से स्कूली छात्र छात्राओं तथा ग्रामीणों को घर से निकलना मुहाल हो गया है। ऐसे में वहां के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण दीपक कुमार यादव, सोनू यादव, धीरेंद्र यादव,जीतबहन यादव, प्रमोद यादव, बीरेंद्र यादव, लालेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, विजय यादव सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि कुलहिया पंचायत अंतर्गत कई सड़क की हालात काफी दैनीय है। जन प्रतिनिधि से अपील के बावजूद भी नहीं सुनी जा रही है।सड़क बनाने के लिए एक वर्ष पूर्व सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा आवेदन में साइन ठेपा कर वर्तमान विधायक से गुहार लगाया था पर हम ग्रामीणों की गुहार अब तक नहीं सुनी गई। वहीं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि विकास पुरुष होने का ढिंढोरा पिटवा रहे हैं। विदित हो कि सड़क की समस्या सिर्फ कुलहिया पंचायत का ही नहीं है। सरसोत, ढकचा, सलैया, खड़गपुर व अन्य पंचायतों का भी है जो बने कई दशक बीत गए पर अब तक सड़क नहीं बन सका।