लोहरदगा। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत आग से बचाव हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी एवं सहयोगी राजकुमार पांडे, रंजीत कुमार महतो ,अविनाश कुमार एवं गौरी शंकर पांडे उपस्थित हुए एवं उन्होंने प्रयोगत्मक पद्धति से जानकारी दी। इस अवसर पर राजकुमार पांडे ने कहा कि अग्नि कांड से प्रत्येक वर्ष देश में अपार जन धन की हानि होती है ।हम सभी सतर्क एवं जागरूक रहकर इन घटनाओं में कमी ला सकते हैं ।आग से होने वाली क्षति को कम करने हेतु अग्निशमन सेवा निरंतर प्रयासरत एवं दृढ़ संकल्पित है। अग्निशमन यंत्र का चुनाव करते समय आग के प्रकार के बारे में अवश्य जानें जो कि अग्निशमन यंत्र पर बड़े अक्षरों में A,B,C के रूप में लिखा रहता है। इस अवसर पर भैया- बहनों को अग्निशामक यंत्र के प्रकार वाटर CO2 ,मैकेनिकल फॉर्म, कार्बन डाइऑक्साइड ,कार्बन डाइऑक्साइड, रासायनिक पाउडर ABC powder के बारे में बताया गया। आग पकड़ने वाली सामग्री ,जोखिम क्षेत्र ,आग बुझाने के तरीके एवं चेतावनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्य में भैया – बहनों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर आग से बचाव की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की ।कुकिंग गैस से लगने वाली आग, बिजली के शार्ट सर्किट से बचाव की जानकारी प्राप्त कर भैया- बहन विशेष लाभान्वित हुए ।आगत अतिथियों का परिचय एवं विषय प्रवेश प्रभारी प्रधानाचार्य अमरकांत शुक्ला जी के द्वारा कराया गया ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी आचार्यवृंद एवं सभी भैया- बहन उपस्थित थे।
शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के अंतर्गत आग से बचाव हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
