Views: 0
बरहेट/साहिबगंज(उजाला)।प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में बुधवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर कैंप लगाया गया. वही कैंप में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के किसान सामिल हुए .वही निबंधन कराने को लेकर किसानों में उत्साह देखी गई. कैंप में 100 किसानों ने बीमा का निबंधन करवाया. इस दौरान कृषि आत्मा बीपीएम आन वरुल हक ने कहा कि सरकार द्वारा खरीफ फसलों के लिए बीमा निबंधन कराया जा रहा है. किसान एक रुपए में अपने-अपने फसलों का बीमा कराकर योजना का लाभ ले. मौके पर कृषक मित्र दुर्गा ठाकुर, बाबूराम हसदा, माय बेटी मुर्मू के अलावा अन्य मौजूद थे |



