साहिबगंज(उजाला)।राजमहल:-बीते 29 जुलाई 24 को राजमहल थाना क्षेत्र से एक नाबालिक किशोरी का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया था मामले में किशोरी को उसी के गांव के एक व्यक्ति द्वारा गलत नीयत से अपहरण कर लिया जाता है उक्त मामले को लेकर नाबालिक किशोरी की माता के लिखित आवेदन पर राजमहल थाना में दिनांक -02 अगस्त 2024 को कांड संख्या -110/24 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जाता है हालांकि राजमहल
पुलिस द्वारा अभी तक मामले का उद्वेदन करने में नाकाम साबित दिख रही है जिसे लेकर किशोरी के परिजन काफ़ी हैरान एवं परेशान दिखाई दे रहे हैं उन्हें अपनी बच्ची को लेकर किसी अनहोनी का डर सता रहा है जिसे लेकर किशोरी के परिजन ने पुलिस अधीक्षक साहिबगंज से मिलकर बीते दिन अपनी बच्ची की सकुशल बरामदगी की गुहार भी लगाई थी परंतु उसके बावजूद भी पुलिस की हाथ अभी तक खाली देख रही है अभी तक मामले का उद्वेदन करने में पुलिस नाकामयाब साबित हुई है।
नाबालिक किशोरी अपहरण मामले में राजमहल पुलिस की हाथ खाली,परिजन परेशान।
Views: 0