Views: 0
रामगढ़।गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं रामगढ़ विधायक श्रीमति सुनीता चौधरी के निर्देशानुसार रामगढ़ जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो उर्फ DM और कुंदरु कला मुखिया किशुन राम मुंडा ने रामगढ़ प्रखण्ड के कुंदरु कलां पंचायत के नवाडीह निवासी सुरेंद्र महतो के सुपुत्र सागर कुमार का बीते कुछ दिनों पहले विषैला सांप काटने से मृत्यु हो गया था जिसका श्राद्ध कर्म के लिए उनके पिता सुरेंद्र महतो और उनके परिवार के सदस्य को खाद सामग्री आटा,चूड़ा ,चावल, तेल,दे कर सहयोग किया ।इस मौके पर उपस्थित उप मुखिया मोहराय महतो प्रदीप नायक जगदेव महतो बजट नायक टेको महतो मधेश्वर महतो तुलसी महतो संजय सिंघानिया जीतराम महतो आदि एवं शोकाकुल परिवार उपस्थित थे |



