राज्यपाल भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने जाने से पूर्व पतरातू मुखिया संघ सदस्य बीडीओ पतरातू कार्यालय पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते
पतरातू झारखंड मुखिया संघ द्वारा वित्त आयोग की राशि पंचायत को देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बीते 27 अगस्त से झारखंड राज्यपाल भवन स्थित जाकिर हुसैन पार्क के समीप अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना आयोजित है। उसी बाबत बीते मंगलवार को मुखिया संघ पतरातू के दर्जनों मुखियाओं ने अनिश्चितकालीन धरना में जाने से पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू को एक मांग पत्र सौंप कर धरना में शिरकत करने हुए रवाना। वहीं मुखियाओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि बीते 24 जुलाई व 29 जुलाई 2024 को मांग पत्र सौंपा गया था। तथा मुख्यमंत्री से मुलाकात एवं वार्ता हेतू 20 अगस्त 2024 को को समय मांगा गया। परन्तु कोई सुनवाई एवं सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण सभी मुखिया गण आक्रोशित हैं। वहीं विवश होकर सभी मुखियाओं ने धरना पर बैठने का निर्णय कर धरना पर बैठने निकल पड़े।



