अरविंद अग्रवाल@ झारखंड उजाला संवाददाता
छतरपुर: झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लॉइज फेडरेशन के आह्वान पर छतरपुर नगर पंचायत के कर्मीयों के हड़ताल का आज सातवां दिन है। उनके अनशन के समर्थन में धरनास्थल पर सातवें दिन भी पंहुचे इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता सह नंगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमून और फेडरेशन की मांगो का समर्थन किया और कहा कि दिन रात मेहनत कर नगर निकायों को चलाने का काम करते हैं कर्मी लेकिन वे खुद अपने अधिकारों से वंचित हैं। अनशन में शामिल कर्मियों में नगर कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष सत्येंद्र उरांव, सचिव राजन कुमार, कोषाध्यक्ष सन्तोष कुमार, संगठन मंत्री अजय कुमार राम, लेखापाल सूरज कुमार, टैक्स दारोगा अजय कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर राम प्रताप, संजय कुमार, सफाई सुपरवाइजर पिंकू कुमार, शीतल यादव, लेखपाल सूरज पासवान, कम्प्यूटर ऑपरेटर राम प्रताप, संजय सिंह, वाहन चालक गौतम, राजेन्द्र उरांव, अनूप कुमार, परवेज आलम, चापानल कारीगर गणेश मिस्री, सफाईकर्मियों में राजमोहन राम, पिंकी, विनय उरांव, कंचन, बिनय, जितेंद्र डोम, मिठू डोम सीमा सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे |



