पतना/साहिबगंज(उजाला)।गुरुवार को पतना प्रखण्ड के बरमसिया निवासी सैकड़ो ग्रामीणों ने पतना प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर डीलर द्वारा मनमाने ढंग से राशन में कटौती की जा रही है।राशन कार्ड धारियों को प्रत्येक महीने राशन में वजन मात्रा में कटौती से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है,आवेदनानुसार ग्रामीणों ने बताया है कि स्थानीय डिलर रतन दास( महिला बिकास समिति) झिकटिया के पास राशन लेने गए तो देखा कि राशन की मात्रा वजन के हिसाब से कम है,सभी ग्रामीणों ने उसी राशन को किसी अन्य तराजू में तौला गया तो राशन 4 से 5 किलोग्राम प्रति कार्डधारियों का राशन कम पाया ,इसके बाद सभी ग्रामीण कार्डधारियों द्वारा डीलर से पूछा कि राशन कम क्यों दिया तो वह भड़क गए और गाली गलौज करते हुए बोला कि जिसके पास जाना है जाओ हम राशन कम ही देंगे ,एम.ओ ,बीडीओ मेरा कुछ नहीं कर सकेगा ।राशन कम मिलने के कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इधर ग्रामीणों का कहना है कि मामले पर कार्यवाही नहीं हुई तो सड़क पर उतरने पर मजबूर हो जायेगें।
डीलर द्वारा राशन में कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश,आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित शिकायत।
Views: 0