साहिबगंज(उजाला)।जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप की अध्यक्षता में IRAD से संबंधित बैठक आयोजित किया गया।बैठक में विभिन्न कार्यालय में से सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ों को iRAD/eDAR ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस विभाग, स्वाथ्य विभाग, एमवीआई के स्तर से iRAD/eDAR पोर्टल पर लंबित नही रहने एवं ससमय डाटा को एंट्री करने का निर्णय लिया गया।इसी संबंध में सभी थाना प्रभारी को प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमे iRAD /eDAR से संबंधी एवं सड़क सुरक्षा को लेकर एल्कोहल ब्रेथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से शराब पीकर वाहन चालकों का जांच करने का प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्णय लिया गया।साथ ही hit and run एवं गुड समरीतन नेक नागरिक से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाने का निर्णय लिया गया।बैठक में एमवीआई अभिषेक मुंडा iRAD मैनेजर मनोज कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक अनुज प्रशर मोजूद रहे |
जिला परिवहन पदाधिकारी ने iRAD/eDAR पोर्टल से संबंधित बैठक का आयोजन किया |
Views: 0