सेन्हा/लोहरदगा। सेरेंगहातु में पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तीन दिवसीय कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ आरम्भ जीप सदस्य एवं जिला परिषद भावी प्रत्यासी मुन्नी देवी लिया भाग सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेरेंगहातू तोड़ार पंचायत ग्राम में न्यू अखाड़ा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया गया। जिसका आरम्भ कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा में जिला परिषद भावी प्रत्यासी मुन्नी देवी महिलाओं के साथ भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान सीठीयो कोयल नदी से जल उठाकर भक्तिमय हो देव् स्थल सेरेंगहातू तोड़ार पंचायत ग्राम स्थित मंदिर प्रांगण पहुंचा जहां निधारित तिथि के अनुसार अनुष्ठान जारी रहेगा। आयोजित कलश यात्रा में सेन्हा प्रखंड जीप सदस्य रामलखन प्रसाद शामिल हो भक्तों के साथ भक्ति में लीन रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा धार्मिक अनुष्ठान धर्म के प्रति ज्ञान प्राप्त करने एवं युवा वर्ग को धर्म के प्रति जानकारी अर्जित करने का अवसर प्रदान करता है। वहीं भावी जिला परिषद प्रत्यासी मुन्नी देवी ने कहा कलश यात्रा एवं महायज्ञ से समाज व गांव की वातावरण सुध होता है। और अनुष्ठान से धर्म का ज्ञान मिलता है। आयोजित कलश यात्र एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला पदाधिकारी शामिल हुए। आयोजित धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में प्रोहित रमेश मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ कलशयात्रा एवं प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम आरम्भ हुआ। मौके पर आयोजन समिति अध्यक्ष पंकज साहू उपाध्यक्ष विकाश साहू कोषाध्यक्ष राहुल अभिषेक महली सह कोषाध्यक्ष विक्रम साहू सचिव लक्ष्मण महली के अलावे समाजसेवी जयनाथ साहू रामलखन प्रसाद संरक्षक जागेश्वर साहू के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे।
सेरेंगहातु में पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तीन दिवसीय कार्यक्रम का किया गया आयोजन
