बरहरवा/साहिबगंज(उजाला)। प्रखंड मुख्यालय स्थित 20 सूत्री कार्यालय में प्रत्येक बृहस्पतिवार की तरह सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं से अवगत हुए।जिस दौरान उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से अपने-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। कालू पंचायत से रमेश रमानीअबूवा आवास योजना संबंधित, घाट मोहब्बतपुर से मजहरूल सेख थाना से संबंधित, घाट मोहब्बतपुर से मैया सम्मान योजना संबंधित ,सीमा खातून ,साहेबा खातून रजिया खातून, घाट मोहब्बतपुर से आमिर हम्ज़ा स्टेट बैंक की समस्या से संबंधित , मयूरकोला से दिनेश साहा मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित समस्या को लेकर पहुंचे 20 सूत्री कार्यालय जहां पर 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने संबंधित पदाधिकारी से कुछ समस्याओं को ऑन द स्पॉट निदान करवाया और कुछ समस्याओं को जल्द से जल्द निदान करने को कहा। मौके पर ओबेदुर रहमान, मिथुन मंडल, प्रमीत तिवारी, लालू घोष, तपेश्वर साहा तकरीज आलम सहित क्षेत्र से आए ग्रामीण मौजूद थे |
बीस सूत्री कार्यालय में लगा जनता दरबार,जंनसमस्याओं का हुआ समाधान।
Views: 0