उधवा/साहिबगंज(उजाला)। राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा दियारा पंचायत के उस्मान टोला में अवैध रूप से संचालित हो रही जुआ को रोकने के विवाद में बीते रात्रि को दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। घायलों में अलाउद्दीन शेख व भोला शेख शामिल है। मामले को लेकर मोजफ्फोर शेख ने राधानगर थाना पुलिस को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में मोजफ्फोर शेख ने बताया है कि उसके घर के पीछे बगीचा में रात्रि साढ़े दस बजे जुआ संचालित हो रहा था। उसके दो भाई अलाउद्दीन शेख, भोला शेख व कुछ ग्रामीण जुआ बंद करने गए थे। इसी दौरान जुआ खेल रहे मोती शेख, नुरुल शेख, रफीक शेख एवं महताब शेख ने मिलकर उसके भाई भोला शेख के कमीज से नगदी बीस हजार रुपए निकाल लिए। सभी लोगों ने मिलकर उसके दोनों भाइयों पर जानलेवा प्रहार कर दिया। जिससे उसके भाइयों के सिर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गए।वही पुलिस को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जुआ बंद कराने के दौरान उधवा में दो पक्षों के बीच मारपीट, दो लोग गंभीर से घायल,थाना में लिखित शिकायत दर्ज |
Views: 0