कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद।बी.आई.टी. सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग द्वारा आयोजित वार्षिक तकनीकी महोत्सव (अवलोकन 2024) का उद्घाटन 31 अगस्त 2024 को प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव के मुख्य अतिथि ई. संजय कुमार सिंह, तकनीकी सलाहकार, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड होंगे।महोत्सव के दौरान विभिन्न तकनीकी गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें एक्सपर्ट टॉक, साइंस क्विज (चक्रव्यूह), पैनल डिस्कशन , कैड इवेंट, मॉडल मेकिंग , फ़न साइंस एक्टिविटी , टेक्निकल पेपर प्रेजेंटेशन और बिल्ड आर्क ब्रिज शामिल हैं।कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि ई. संजय कुमार सिंह पुल के निर्माण और डिज़ाइन पहलुओं पर एक विशेष चर्चा करेंगे, जो इस क्षेत्र में नवीनतम प्रवृत्तियों और तकनीकी जानकारियों पर प्रकाश डालेगा।कार्यक्रम के संरक्षक निदेशक प्रो॰ (डॉ॰) पंकज राय, संयोजक विभागाध्यक्ष डॉ॰ जीतू कुजूर, आयोजन सचिव डॉ॰ निशिकान्त किस्कु, समन्वयक प्रो॰ प्रशान्त रंजन मालवीय, डॉ॰ अभिजीत आनंद एवं छात्र समन्वयक प्रिंस माइकल मिल्टन, रुद्र कुमार शर्मा हैं।