दीपक कुमार, झारखंड उजाला,संवाददाता
हुसैनाबाद, पलामू: मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा मैदान में हाल ही में हुई उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ के दौरान 60 से अधिक अभ्यर्थियों की हालत गंभीर हो गई और एक अभ्यर्थी की दुखद मृत्यु हो गई। राज्य के विभिन्न जिलों से इस तरह के अप्रिय घटना की खबर प्रतिदिन सुनने को मिल रही है। यह घटना राज्य सरकार की घोर लापरवाही और प्रशासनिक असफलता का प्रतीक है। भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सह किसान ब्रिगेड संरक्षककर्नल डाॅ संजय कुमार सिंह ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा किलगभग 15 महीने पहले अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था और तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन सरकार समय पर भर्ती नहीं शुरू किया अब अचानक अचार संहिता से पूर्व उन्हें उचित समय और तैयारी के बिना अचानक दौड़ के लिए बुला लिया गया। अगर अभ्यर्थियों को दो तीन महीने पहले सूचित किया गया होता, तो वे बेहतर तरीके से तैयारी कर सकते थे। इस तरह की लापरवाही से 10 किलोमीटर की दौड़ में इतनी बड़ी त्रासदी होना स्वाभाविक है।”
स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर उन्होंने कहा:
“मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अभ्यर्थियों को फर्श पर लिटा दिया गया और केवल 30 बेड की व्यवस्था थी। यह राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति को उजागर करता है। ऐसी घटनाओं के बाद भी सरकार की कोई तैयारी नहीं दिख रही है।”
कर्नल संजय सिंह ने राज्य सरकार से इस मामले की तुरंत जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। “जनता की जान से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। राज्य सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”उन्होंने सभी अभ्यर्थियों सहित पुलिस बहाली के तैयारी कर रहे युवाओं से अपील किया कि इस मुद्दे को सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यम से उठाएं और सरकार पर दबाव बनाएं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।