डायरिया पीड़ित लोगों से मिले बाबूधन मुर्मू, हर संभव मदद का दिया भरोसा |

Views: 0

यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो।

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़) के करमाटांड़ पंचायत अंतर्गत सक्ला गांव में शिव प्रसाद पहाड़िया के नेतृत्व में और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पाकुड़ सह भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू की उपस्थिति में डायरिया पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे,मिलकर पीड़ितों को फल वितरण किया,मुर्मू जी ने पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया,भाजपा नेता ने गांव के लोगों को कहां लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चालीस साल से सत्ता में काबिज होकर बैठे हैं,लेकिन पीने के पानी के लिए चापाकल,जलमिनार का कार्य नहीं किया,अगर आज लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र लिए 217 करोड़ योजना का कार्य पूरा किया होता तो ये पानी का दुर्दशा नहीं होता जेएमएम सरकार आदिवासी के लिए शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध नहीं करा पाना सबसे बड़ा दुर्भाग्य है,ग्राम प्रधान कालीदास पहाड़िया एवं होपन्मय टुडू ने कहा झरना का गंदा पानी पीने को विवश है,शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध होता तो डायरिया जैसे बीमारी नहीं पनपता, इसलिए बाबूधन मुर्मू जी ने कहा आने वाला विधानसभा चुनाव में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी को जिताने का कार्य करिए क्षेत्र वासियों का अवश्य विकास होगा।मौके पर तरुण कुमार सहा,कैलाश प्रसाद सिंह,मनोज साह,श्यामलाल मुर्मू,रमेश पहाड़िया,मोहन लाल जी,नारे पहाड़िया, कूदो पहाड़िया, माडी पहाड़िया,देवा पहाड़िया,थोमाश पहाड़िया और महिला पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top