सीपाम कार्यक्रम हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन |

Views: 0

यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो।

पाकुड़ : सुचना भवन, पाकुड़ के सभागार में एकजुट संस्था के द्वारा काम्युनिटी लीड प्रीभैंसन ऑफ़ एक्यूट मालनुट्रिसन (सीपाम ) कार्यक्रम के उनमुखीकरण हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई। कार्यशाला में जिला के सभी प्रखंडो की महिला पर्यवेक्षिका और सीडीपीओ को कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में तथा कार्यक्रम के मुख्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। सीपाम कार्यक्रम के मुख्य गतिविधि – PLA प्रक्रिया के तहत गावं में सहिया द्वारा की जाने वाली मासिक बैठक, गृह भ्रमण और ICDS एवं स्वास्थ्य विभाग से दी जाने वाली सेवाओं में सुधार करना है। कार्यशाला में सहिया एवं सेविका द्वारा की जाने वाली गृह भ्रमण को संयुक्त रूप से करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा समर कार्यक्रम के बारे में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, राष्ट्रीय पोषण माह के तहत होने वाली गतिविधियों के बारे में भी प्रतिभागयों को बताया गया। कार्यशाला में एकजुट संस्था के तरफ से तरुण झा, संजय कुमार और मोहम्मद सरफराज ने कार्यशाला को संचालित किया। कार्यशाला में महिला पर्यवेक्षिका के साथ- साथ जिला बाल संरक्षण इकाई के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, पिरामल फाउंडेशन, फेस, XISS आदि संस्था के भी प्रतिनिधि प्रतिनिधि शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top