लोहरदगा। त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 अंतर्गत तृतीय चरण के निर्वाचन के लिए आज पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल किये गए। इनमें कुडू प्रखंड से 12 और सेन्हा प्रखंड से 03 आवेदक द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये।
कुडू
- प्रदीप उरांव, सलगी, कुडू
- बाबूलाल उरांव, सलगी, कुडू,
- रितु कुमारी, बड़कीचांपी, कुडू
- वारिस अंसारी, सुंदरू, कुडू
- अनिश उरांव, चिरी, कुडू
- कुलदीप प्रसाद साहु, चिरी, कुडू
- आसीक अंसारी, चिरी, कुडू
- सुरजी भगताईन, जिंगी, कुडू
- तरन्नुम खातुन, टाटी, कुडू
- चिन्ता देवी, कुडू
- न्योती देवी, ककरगढ़ (01), कुडू
- प्रमोद तिर्की, ककरगढ़ (02), कुडू
सेन्हा
- सबा यासमीन, सेन्हा
- विनय उरांव, डांडू, सेन्हा
- मकसुद अंसारी, डांडू, सेन्हा