कुडूख ऑनर्स सीट को अविलम्ब बढ़ाया जाय, आदिवासी छात्र संघ अध्यक्ष अवधेश उरांव |

Views: 0

बलदेव साहू महाविद्यालय के प्राचार्य से आदिवासी छात्र संघ अध्यक्ष अवधेश उरांव ने मुलाक़ात कर महाविद्यालय में कुडूख ऑनर्स के सीट को बढ़ाने हेतु ज्ञापन दिया, वहीँ अवधेश उरांव ने जानकारी देते हुवे कहा की लोहरदगा जिला आदिवासी बहुल छेत्र है यहाँ कुडूख भाषा इच्छुक छात्रों का संख्या भी अधिक है प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य विषयों का सीट बढ़या गया और कुडूख ऑनर्स का सीट नहीं बढ़ाया गया जिससे कुडूख ऑनर्स के इच्छुक बच्चे नामांकन से वंचित रह गए हैँ हमने अपने माध्यम से प्राचार्य से आग्रह किया की कुडूख ऑनर्स की सीट को मंथन कर अविलम्ब बढ़ाया जाया ताकि छात्रों को बिना परेशानी का नामांकन हो पाए। इस दौरान आदिवासी छात्र संघ के उपाध्यक्ष महादेव उरांव, महासचिव फूलचंद उरांव, कुडू प्रखंड अध्यक्ष अमित उरांव, कोषाध्यक्ष लखन भगत, अनिल उरांव, दीपक तिर्की, आदिवासी छात्रावास छात्र नायक बजरंग महली, छात्रावास 2 के छात्र नायक महेश उरांव, सुशील उरांव, ओमप्रकाश उरांव, दिलेश्वर उरांव, आशिक उरांव, रंजीत उरांव, संजय उरांव आदि उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top