रामगढ़। गोला प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत चाडी पंचायत के सचिवालय मेंआपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्य क्रम आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि प्रखंड बिकास पदाधिकारी संजय कुमार सांडिल्य मुख्य रूप से समिल थे कार्य क्रम के आयोजन में सभी बिभाग पदाधिकारीओ ने अलग अलग स्टोल लगा कर ग्रामीणो से आवेदन लेकर ओनलाइन कर रहे थे राशन कार्ड मनरेगा योजना मछली पालन बकरी पलन अबुवा अवास मुर्गी पलन अधार काड मोटे शन आपूर्ति बिभाग द्वारा राशन कार्ड की बिभिन्न समस्ओ को लेकर आवेदन लिया जारहा था ईसके अलावे क ई योजनाओं की समस्या का किया गया समाधान मौके पर कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार आपूर्ति पदाधिकारी आरबिन्द कुमार बिजय कुमार महतो बीस सूत्री अध्यक्ष राम बिनय महतो कपिल महतो मो आलम अनसारी मुखिया नरगिस मुसर्रत साथ ही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य तथा सैकड़ों ग़ामीणो महिला पुरूष सामिल थे |
चाडी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार का आयोजन |
Views: 0