कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद सफलता हासिल किए हैं: मोबाससेरीना खातून |

Views: 0

उधवा/साहिबगंज (उजाला)। झारखंड मंत्रालय (रांची) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संयुक्त रूप से अनुबंध आधारित 365 अभ्यर्थियों को सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) पद के लिए नियुक्त पत्र दिया है। इसी क्रम में उधवा प्रखंड के उत्तर पलाशागाछी पंचायत निवासी मो. मनसुर आलम की पत्नी मोबाससेरीना खातून को अनुबंध आधारित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के रूप में नियुक्ति पत्र मिला है। इस दौरान मोबाससेरीना खातून ने बताया कि टाटा मैन हॉस्पिटल (टीएमएच) जमशेदपुर में करीब पांच वर्षों से बीएससी नर्सिंग के पद पर कार्यरत थी। उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद उसे सफलता मिली है। उनके पिताजी मो. फरजुल हक सहायक अध्यापक तथा ससुर मो. तोफाजुल हुसैन सेवानिवृत्त शिक्षक है। वहीं मोबाससेरीना खातून को सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी बनने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top