साहिबगंज(उजाला)।झामुमो नेता एमटी राजा के नेतृत्व में शुक्रवार को एक शिष्ठ मंडल ने झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान से मुलाकात की। साथ ही उन्हें ज़िले के अल्पसंख्यकों से जुड़े कई मुद्दों से अवगत कराते हुए समस्या समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि गंगा कटाव के चलते उच्च विद्यालय लालबथानी को महादेवगंज में संचालित किया जा रहा है।ऐसे में लालबथानी के छात्र-छात्राओं को गंगा किनारे-किनारे 5.7 किमी की दूरी तय कर विद्यालय आनेजाने में भारी कठिनाई हो रही है।विद्यालय को लालबथानी में ही पुनर्स्थापित करने की मांग की गई।वहीं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में बहुत कम अल्पसंख्यकों को लाभ मिलने की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया गया कि विभाग युवकों को रोजगार के नाम पर कार्यालय का चक्कर लगवाया जाता है।अधिक से अधिक अल्पसंख्यक युवकों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से जोड़ने की मांग भी कई गई।मौके पर प्रो नजरुल इस्लाम, सदर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रो मोज़म्मिल हक़,राजू अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।
अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष से एमटी राजा के नेतृत्व में मिला शिष्ठ मंडल |
Views: 0



