Views: 0
प्रसिद्ध कुमार, झारखंड उजाला,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। पलामू के पूर्व सांसद घुरन राम ने शनिवार को अररूआ मोड़ स्थित मृतक समाजसेवी कामेश्वर राम के शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। विदित हो कि स्व. कामेश्वर राम कई महीनों से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे, बीते बुधवार की रात उनका निधन हो गया। यहां पूर्व सांसद घुरन राम ने उनके पांचों बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि जब भी परिवार को उनको जरूरत हो जरूर याद करें, वे हर वक्त परिवार की मदद के लिए खड़े रहेंगे। मौके पर बसपा के पूर्व प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार रवि, जिप प्रतिनिधि राजेश राम, शिक्षक विंदेश्वरी राम,विश्राम राम, संजय राम, टुडे, बिट्टू कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी बब्लू कुमार, पवन कुमार, रविंद्र कुमार, गंगा कुमार, मिथुन कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे