प्रसिद्ध कुमार ,झारखंड उजाला,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। एनजीटी के रोक के बावजूद नदी से अवैध तरीके से बालू उठाव कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे बालू कारोबारियों के विरुद्ध हरिहरगंज पुनि सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार की रात और शनिवार की अहले सुबह छापामारी कर अवैध बालू से लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि अवैध बालू से लदे स्वराज कंपनी के चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। दो ट्रैक्टर ढाब से और दो ट्रैक्टर एनएच 139 पर स्थित वन विभाग चेकनाका से जब्ती हुई है। वहीं पुलिस को देख चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए। जब्त ट्रैक्टर को थाने में लाई गई है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदन दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेश के तहत 15 अक्टूबर तक नदी से बालू का उठाव पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। बावजूद इसके बालू तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे कारोबारियों पर लगातार छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी में एसआई विगेश कुमार राय एएसआई रविंद्र कुमार के साथ पुलिस बल शामिल थे।