यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो।
पाकुड़ : वन विभाग के कर्मी असरफुल हक की हिम्मत के लिए उन्हें दाद देनी पड़ेगी. वन क्षेत्र में उन्हें सांपों के रेस्क्यू के लिए जाना जाता है. बड़े से बड़ा जहरीले सांपों को पकड़ने में महारत हासिल है अशरफुल को. उनके अंदर ऐसी कलाबाजी है और ऐसी कलाकारी है कि उनकी कलाकारी देख के लोग दंग रह जाते हैं. उनका अब तक का जो रिकॉर्ड रहा है उन्होंने कई खतरनाक सांपों को रेस्क्यू कर पकड़ने में सफलता पाई है. पाकुड़ जिला के तेतुलिया गांव के एक मुखिया के घर में उन्होंने एक खतरनाक सांप को रेस्क्यू कर पकड़ा है. उन्होंने जिस अंदाज में सांप को पकड़ा है उसका वीडियो देख कर लोग दंग रह जाते हैं जो वाकई में काबिले तारीफ है. वे अक्सर खतरनाक सांपों का रेस्क्यू इस तरीके से करते हैं कि उन्हें जरा सा भी अब तक नुकसान नहीं पहुंचा है. सांपों को पकड़ने की कला उनमें कूट-कूट कर भरी हुई है. पाकुड़ जिला के लिए सांपों को रेस्क्यू कर पकड़ने वाले अशरफुल हक़ को उनकी कलाकारी के लिए लोग तारीफ करते नहीं थक थकते |